Kanya Sumangala Yojana 2025 : उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए Kanya Sumangala Yojana की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर पढ़ाई पूरी करने तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। आर्थिक सहायता के लिए प्रत्येक बालिकाओं को 6 किस्तों में ₹25000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस धनराशि से बालिका अपनी 12वीं तक की पढ़ाई आसानी से पूरी कर सकती है।
ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश की निवासी है और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करनी चाहती है तो आपको Kanya Sumangala Yojana के तहत आवेदन करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको कन्या Kanya Sumangala Yojana Online Apply से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी मदद से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है और घर बैठे इसका लाभ उठा सकती है।

Kanya Sumangala Yojana क्या है?
Kanya Sumangala Yojana उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा संचालित यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से बालिकाओं के जन्म से लेकर के पढ़ाई पूरी होने तक ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत में बालिकाओं को सिर्फ ₹15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी लेकिन अब इस धनराशि को बढ़ाकर के ₹25000 कर दिया गया है।
जिस भी परिवार के सदस्य बच्चियों को बोझ समझते हैं, जन्म के समय ही उनकी मृत्यु कर देते हैं या फिर उनकी शिक्षा को बीच में ही रोक देते हैं, घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं। ऐसी बच्चियों के लिए यह योजना किसी वरदान से काम नहीं है।
इस योजना का लाभ लेकर अब उत्तर प्रदेश की कोई भी बालिका आत्मनिर्भर होकर के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती है। बस बालिकाओं को इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया आगे इस लेख में आपको मिलने वाली है।
सरकार गरीब परिवारों को दे रही ₹30000 सहायता राशि, ऐसे करे आवेदन
Kanya Sumangala Yojana के फ़ायदे
- इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार बालिकाओं को ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- योजना के पहले चरण यानी की बालिका के जन्म के समय सरकार ₹5000 प्रदान करती है।
- इसके पश्चात 1 साल पूरा होने पर ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ताकि बालिका का सही से टीकाकरण हो सके।
- इसके बाद पहली कक्षा में प्रवेश लेने से 12वीं कक्षा पूरी करने तक ₹8000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- इस योजना को शुरू करने के पीछे उद्देश्य उत्तर प्रदेश की बालिकाओं कोशिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है ।
- इस योजना के माध्यम से बालिकायें आत्मनिर्भर होकर के अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकती है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए योग्यता
- Kanya Sumangala Yojana के तहत इच्छुक महिला उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
- जिस भी बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है, सिर्फ उन्ही बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- परिवार के अधिकतम दो बच्चो को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक इनकम यदि ₹300000 से अधिक है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- यदि उम्मीदवार के परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी है तो वह उम्मीदवार इस योजना के योग्य नहीं है।
- उत्तर प्रदेश में रहने वाली किसी भी वर्ग की बालिका को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, जरूरी डॉक्यूमेंट, योग्यता की जानकारी
कन्या सुमंगला योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सरकार इन लोगो का बिजली बिल माफ़ करेगी, यहाँ से करे आवेदन
कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओ को कब और कितनी राशि मिलेगी?
इस योजना के तहत बालिकाओं को 6 चरणों में ₹25000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। जो की इस प्रकार से है।
पहला चरण – इस योजना में बालिका के जन्म के समय ₹5000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
दूसरा चरण – इसमें बालिका के जन्म के बाद टीकाकरण के लिए ₹2000 की मदद की जाती है।
तीसरा चरण – इसमें बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश के समय ₹3000 की मदद की जाती है।
चौथा चरण – बालिका जब अपनी छठवीं कक्षा में प्रवेश लेती है तो उसको ₹3000 की मदद की जाती है।
पांचवा चरण – बालिका जब 9वी कक्षा में प्रवेश लेती है तो उसको ₹5000 की सहायता प्रदान की जाती है।
छठवा चरण – अब आखिर में बालिका जब 12वीं कक्षा में प्रवेश लेती है तो उसको ₹7000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Kanya Sumangala Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
जो भी उम्मीदवार ” Kanya Sumangala Yojana 2025 ” का लाभ उठाना चाहता है तो उम्मीदवार को नीचे बताएं स्टेप की मदद से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- सबसे पहले उम्मीदवार को कन्या सुमंगला योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद में होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने से पहले आपको इस पोर्टल पर यूजर नेम और पासवर्ड डाल करके लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके मोबाइल/लैपटॉप स्क्रीन पर खुलकर आ जाता है।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- इसके बाद में अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब आखिर में इस आवेदन फार्म को पूरा करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से Kanya Sumangala Yojana 2025 Online आवेदन कर सकते हैं।