Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana : सरकार दे रही छात्रों को प्रोत्साहन राशि ₹15000 रुपये, यहाँ से करे आवेदन

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करने और उन्हें शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर लाभार्थी अच्छे अंक प्राप्त करने पर ₹15000 की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करेंगे जिसके माध्यम से कमजोर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। ऐसे परिवार जो वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं वह अक्सर अपने घर के बच्चों को आगे पढ़ने से रोक देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों के मार्ग में आने वाली ऐसी बाधाओं को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह पहल की है।

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana

जिसका लाभ लेने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हो, यह लाभ किनके लिए है और किन जरूरी दस्तावेजों और योग्यताओं को पूर्ण करके इसका लाभ उठाया जा सकता है।

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana CG क्या है?

कमजोर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए ₹15000 तक की बड़ी राशि प्राप्त करने का अवसर दिया जा रहा है। यह योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित की जा रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना है। योजना के उद्देश्य के आधार पर ही इस योजना का नाम निर्धारित किया गया है, अर्थात छात्र-छात्राओं में ज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।

यदि आप इस योजना के तहत लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किए जाते हैं तो सरकार आपको ₹15000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ताकि आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। केवल 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को ही योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त पात्रता अनुसार अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इन्हीं वर्गों से अधिकतर छात्र-छात्राएं ऐसे हैं।

जिनके परिवार की आय कम होने के कारण पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत आवेदन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा रहे हैं और आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड़ पर शुरू हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य क्या है?

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana का लक्ष्य प्रतिवर्ष राज्य के 1000 छात्रों में ज्ञान को प्रोत्साहित करना है जिसके लिए सरकार प्रत्येक लाभार्थी छात्र को ₹15000 तक की आर्थिक सहायता देगी ताकि वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह राशि सीधे लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।

इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों को ही मिलेगा जहां अनुसूचित जाति से 300 छात्र चयनित किए जाएंगे, वहीं अनुसूचित जनजाति से 700 छात्रों का चयन होगा। यह योजना छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि वह किसी भी प्रकार की चुनौती आने पर भी शिक्षा को बीच में ना छोड़े और अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें।

CG Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भविष्य में उन्हें बेरोजगारी जैसी समस्या से जूझता ना पड़े और उनका आर्थिक विकास हो सके।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2024 के लाभ क्या-क्या है?

  • छत्तीसगढ़ प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना नामक एक विशेष कार्यक्रम का आरंभ किया गया है जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को इस योजना के तहत ₹15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्यछात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वह कभी भी आर्थिक चुनौतियों के कारण बीच में शिक्षा को ना छोड़ दें।
  • पात्रता के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा आईसीएसई बोर्ड के छात्र योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति से 300 छात्रों को और अनुसूचित जनजाति से 700 छात्रों को योजना का लाभ दिया जाना है।
  • आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। अतः छात्र-छात्राओं को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें सही जानकारी दर्ज करके जमा करना होगा।

सरकार के तरफ से लाभार्थियों को मिलेगा 10 हजार रुपए, यहाँ से करे आवेदन

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana की पात्रता

CG CM Gyan Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए इस योजना के लिए निर्धारित विशिष्ट पात्रता मानदंडों के अनुरूप होना आवश्यक है। यदि आप इस रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करते तो आपका आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद आप योजना का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए आवेदन करने के पूर्व जांच लें कि आपके पास ये योग्यता है या नहीं –

  • केवल छत्तीसगढ़ राज्य में ही यह योजना लागू है अतः छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी ही इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के छात्र ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
  • सीबीएसई, आईसीएसई या फिर छत्तीसगढ़ बोर्ड में पंजीकृत छात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • 10वीं या 12वीं का छात्र ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है।

बेरोज़गार युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया कराएगी, यहाँ से करे आवेदन

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए दस्तावेज

छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार कुछ दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद यह तय करेगी कि किन छात्रों को Gyan Protsahan Yojana का लाभ देना है। अतः आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए जिन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार दे रही 1000 रुपए का भत्ता, यहाँ से करे आवेदन

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन कैसे करें?

Gyan Protsahan Yojana Chattisgarh के तहत आवेदन करने की सरल मार्गदर्शिका नीचे दी गई है। इसमें वर्णित प्रक्रिया को फॉलो करने आप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन छत्तीसगढ के आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाना है।
  • इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद मुख्य पृष्ठ में दिए गए “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलकर आएगी, इसमें Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Form का लिंक मिलेगा।
  • इस लिंक को ओपन करने के लिए इस पर क्लिक करना है।
  • अगले चरण में दिखाई दे रहे आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लेना है।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जाति, अंकसूची, मोबाइल नंबर, बैंक का नाम इत्यादि जानकारियां ध्यान से दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारियां भर लेने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके संबंधित विभाग में जमा करना है।
  • इस तरह आवेदन की प्रक्रिया के समापन के बाद आवेदन पत्र और समस्त दस्तावेजों की जांच होगी।
  • सत्यापन कार्यवाही के बाद अगर आप योजना का लाभ लेने के योग्य पाए जाएंगे तो आपको आर्थिक सहायता मिल जाएगी।

Leave a Comment