Ration Card Kaise Banaye 2024 : सिर्फ इन्हे मिलेंगे फ्री राशन, यहाँ से ऑनलाइन अप्लाई करे

Ration Card Kaise Banaye 2024 : देश में भारत सरकार बेहद कम मूल्य पर या फिर यूं कहें की निशुल्क खाद्य वितरण का कार्य राशन कार्ड के जरिए करती है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन हर महीने दिया जाता है।

अगर आपके पास अंत्योदय राशन कार्ड है तो आप इस प्रकार के राशन कार्ड के जरिए प्रत्येक महीने फ्री में 5 किलो राशन सरकार की तरफ से ले सकते हैं और उसके बाद अगर आपको परिवार के सदस्यों के हिसाब से और राशन की जरूरत है तो आपको इस प्रकार के राशन कार्ड में बेहद कम मूल्य पर राशन मिल जाएगा। 

Ration Card Kaise Banaye

आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख में राशन कार्ड बनवाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और साथ ही साथ राशन कार्ड के प्रकार के बारे में भी जानेंगे ताकि आपको मालूम हो कि आपको राशन कार्ड अगर बनवाना है तो किस प्रकार के राशन कार्ड के लिए आपको आवेदन करना चाहिए। राशन कार्ड से संबंधित सभी जरूरी जानकारी के बारे में जानने के लिए लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी इग्नौर ना करें। 

राशन कार्ड किसे कहते हैं 

भारत सरकार ने बेहद कम मूल्य पर राशन की खरीद करने के लिए राशन कार्ड जारी किया था। कई सालों से राशन कार्ड की सुविधा सरकार के द्वारा चलाई जा रही है पहले के समय में राशन कार्ड पर केरोसिन आदि भी मिल जाता था परंतु अभी की रोशनी बंद हो चुका है इसलिए इस पर आप केरोसिन नहीं मिल पाता। 

मगर आज के समय में भारत सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे राशन कार्ड धारकों को हर महीने निशुल्क 5 किलो राशन वितरित करने का निर्णय लिया है और अब तक देश के लाखों करोड़ों राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री में 5 किलो राशन सरकार की तरफ से मिल रहा है। सरकार का कहना है राशन कार्ड के अंतर्गत दी जाने वाली फ्री में राशन को आगे भी जारी रखा जाएगा और कई सारी अन्य सुविधाएं भी राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से समय पर दी जाएगी। 

Ration Card का मुख्य उद्देश्य 

राशन कार्ड के जरिए भारत सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों को काफी कुछ सुविधाएं प्रदान करना चाहती है और इतना ही नहीं बेहद कम पैसों पर या फिर यूं कहें कि निशुल्क राशन की सुविधा भी प्रदान करती है ताकि कम से कम गरीब लोगों को निशुल्क में राशन मिल सके। 

राशन कार्ड के प्रकार 

राशन कार्ड कोई पांच प्रकार का होता है और मैं आपको बताना चाहूंगा कि अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले लोगों को अलग-अलग प्रकार का राशन कार्ड जारी किया जाता है, चलिए उन पांच राशन कार्ड के प्रकार के बारे में और भी विस्तार से नीचे जान लेते हैं। 

1. बीपीएल राशन कार्ड क्या है?

बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के परिवारों को दिया जाता है। इसके तहत हर महीने 10 से 20 किलो राशन मिलता है, जिसकी कीमत राज्य सरकार तय करती है।

2. अंत्योदय राशन कार्ड क्या है?

अंत्योदय राशन कार्ड गरीब और कमजोर लोगों को दिया जाता है जिनकी आय स्थिर नहीं है। इसमें बेरोजगार, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल होते हैं। इस कार्ड से हर परिवार को हर महीने 35 किलो अनाज मिलता है, जिसमें चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो मिलता है।

3. एपीएल राशन कार्ड क्या है?

एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर (APL) के परिवारों को जारी किया जाता है। इसमें हर महीने 10 से 20 किलो राशन मिलता है, जिसकी कीमत राज्य सरकार द्वारा तय की जाती है।

4. अन्नपूर्णा राशन कार्ड क्या है?

अन्नपूर्णा राशन कार्ड 65 वर्ष से अधिक उम्र के गरीब बुजुर्गों को मिलता है। इसके तहत हर महीने 10 किलो राशन दिया जाता है, जिसकी कीमत राज्य सरकार तय करती है।

5. प्राथमिकता राशन कार्ड क्या है?

प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH) उन परिवारों को मिलता है जिन्हें राज्य सरकार प्राथमिकता देती है। इसके तहत हर महीने प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलता है, जिसमें चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो होता है।

राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखे लिस्ट में अपना नाम

राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ पात्रता मापदंड के बारे में जानना होगा और इसकी जानकारी नीचे पॉइंट में दी गई है। 

  • राशन कार्ड के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड अनिवार्य।
  • उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार के राशन कार्ड को बनवाने के लिए सिर्फ महिला मुखिया ही आवेदन दे सकती है।
  • महिला मुखिया की उम्र 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। 
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।

सरकार दे रही 1000 रुपए पेंशन हर महीने, यहाँ से करे आवेदन

राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

राशन कार्ड बनवाने के दौरान आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी और उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से जानकारी दी है। 

  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवेदक का आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड
  • स्थाई मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 

शिक्षा के लिए छात्रों को मिलेगा 6.5 लाख का लोन, ऐसे करे आवेदन

Ration Card Kaise Banaye

राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन जैसे चाहे वैसे आवेदन दे सकते हैं यहां पर हम आप सभी लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने वाले हैं और आप इन तरीकों को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन राशन कार्ड बनवाने के लिए कर सकते हैं।

  • खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज से नया राशन कार्ड फॉर्म की PDF डाउनलोड करें।
  • फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और सभी जानकारी भरें (नाम, पिता/पति का नाम, मोबाईल नंबर आदि)।
  • परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी संलग्न करें (आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि)।
  • आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों के साथ नजदीकी सहायक सेवा केंद्र पर जाएं।
  • जन सेवा केंद्र पर फॉर्म और दस्तावेजों को स्कैन करवा कर ऑनलाइन अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और रसीद प्राप्त करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपका नया राशन कार्ड लगभग 30 दिनों में जारी हो जाएगा।

Leave a Comment